खेल

ECB ने सभी टूर्नामेंट को किया स्थगित

कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बड़ा कदम उठाया है. ईसीबी ने अपने सभी प्रोफेशनल क्रिकेट को 28 मई तक स्थगित कर दिया है. हाल ही में इंग्लिश क्रिकेट टीम श्रीलंका टेस्ट सीरीज खेलने गई थी, लेकिन वहां से बिना खेले ही वापस लौट गई. वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने गए इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों को भी वापस बुला लिया गया है.

इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि ईसीबी आज इस बात पर राजी हुई है कि इंग्लैंड और वेल्स में 28 मई तक किसी भी तरह का पेशेवर क्रिकेट आयोजित नहीं किया जाएगा. बोर्ड ने इस साल के फर्स्टक्लास सीजन काउंटी को विलंब से कराए जाने का प्रस्ताव भी मान लिया है. इसमें मेरिबॉर्न क्रिकेट क्लब और प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन भी शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button