उत्तर प्रदेश

प्रवर्तन की कार्रवाई नियमित की जाए: दयाशंकर सिंह

लखनऊः उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम द्वारा ओवरलोड मालयानों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही के तहत लखनऊ सम्भाग में प्रवर्तन की कार्यवाही की गई। 01 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक की कार्यवाही के दौरान 189 ओवरलोड मालयानों का चालान एवं 151 वाहनों को बन्द किया गया। प्रवर्तन की इस कार्यवाही से कुल 64.91 लाख रूपये का प्रशमन शुल्क वसूला गया।
उप परिवहन आयुक्त लखनऊ सम्भाग ने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में प्रवर्तन की कार्यवाही की जा रही है। प्रवर्तन की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री ने निर्देश दिये हैं कि ओवरलोड वाहनों की वजह से सड़क सुरक्षा प्रभावित होती है। सड़क पर एक्सीडेंट, सड़क की टूट-फूट भी होती है और जानमाल की क्षति भी होती है। परिवहन मंत्री ने कहा है कि ओवरलोड मालयानों के संचालन की नियमित जांच की जाए, जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं के साथ-साथ जनहानि पर भी प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

Related Articles

Back to top button