देश-विदेश

संजीवनी साबित हो रही किसान सम्मान निधि

सरकार ने कोविड- 19 के कारण चल रहे लाकडाउन के दौरान समाज के कमजोर तबके के लोगों को बुनियादी ज़रुरत वाली चीजे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा की है।केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च 2020 को 1.70 लाख करोड़ रुपये वाले इस पैकेज की घोषणा की । इसी योजना के तहत 14,946 करोड़ रुपये की धनराशि प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत हर किसान के खाते में भेज दी गयी है। पीएम किसान योजना के अंतर्गत 8 करोड़ चिन्हित लाभार्थियों में से 7 करोड़ 47 लाख लाभार्थियों के खाते में दो हजार रुपये की धनराशि सीधे भेज दी गयी।किसानों के लिए मुश्किल के इस वक्त में यह आर्थिक सहायता संजीवनी के रुप में साबित हुयी है। किसानों ने इस सहायता का फायदा उठाकर जहां एक ओर गेहूं की कटाई का इंतजाम कर लिया है वहीं ज़रुरत की दूसरी छोटी मोटी चीज़े भी उन्होंने आसानी से जुटा ली है। सबसे बड़ी बात यह है कि किसानों को साहूकारों के सामने कर्ज के लिए हाथ नहीं फैलाना पड़ा।उतर प्रदेश में लाकडाउन के दौरान सरकार द्वारा दी गयी इस मदद को लेकर किसानों में खासा उत्साह दिखाई पड रहा है।आमतौर पर किसानों का मानना है कि अभी तक किसी भी सरकार ने इस स्तर पर आकर नहीं सोचा था ।प्रदेश में इन दिनों गेहूं की कटाई का काम जोरो पर है ।केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत किसानों को सभी प्रकार की सुविधायें मुहैया करायी जा रही है।चाहे स्थानीय स्तर पर फसल की कटाई का मामलो हो या फिर बड़े पैमाने पर मशीन से कटाई का मामला ।मजदूरों को आने जाने की पूरी छूट मिली है । वाहन पर चालक के अलावा चार मजदूर एक साथ यात्रा कर सकते है। प्रदेश सरकार ने कटाई के काम मे लगे किसानों के आवागमन को काफी सुलभ बनाया है।इनको सुरक्षाकर्मियों द्वारा नहीं रोके जाने का निर्देश है। इसके अलावा संवेदनशील योगी सरकार ने विशेष रुप से किसानों के लिए दो हेल्पलाइनें भी शुरु की है -1076,1070 नाम की यह हेल्पलाइनें किसानों की मदद के लिए है । अगर कटाई के काम में लगे लोगों को आने जाने में या अपना काम करने में किसी प्रकार की दिक्कते आवें तो वे इन दोनों में से किसी भी एक हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। कुछ ही मिनटों में उनकी शिकायत पर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। हमने संत रविदास नगर (भदोही) जिले के कुछ किसानों से बातचीत की ।किसानों में कोविड- 19 से उपजी निराशा की धुंध अब छटती दिखाई पड़ने लगी है। किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया औऱ कहा कि किसान सम्मान निधि में उन्हें काफी मदद पहुंचायी है।

Related Articles

Back to top button