उत्तर प्रदेश

कोविड.19 के सहायतार्थ सामग्री को झण्डा दिखाकर रवाना करते हुएः संजीव मेहरोत्रा

रेडक्रास के सभापति श्री संजीव मेहरोत्रा , उपसभापति श्री अखिलेन्द्र शाही महासचिव डा0 हिमाबिन्दु नायक जी व श्री अरूण कुमार सिंह के द्वारा 6 जिलों में चिकित्सीय उपकरण के साथ.साथ कोविड.19 के सहायतार्थ सामग्री को झण्डा दिखाकर रेडक्रास राज्य मुख्यालयए लखनऊ से विभिन्न जनपदों के लिये रवाना किया गयाए जिसमें प्रमुख रूप से सुल्तानपुर , वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र,प्रयागराज व बांदा जिले शामिल है।
इसी क्रम में जो सामग्री भेजी गई है उसमें प्रमुख रूप से 5 व 8 लीटर के आक्सीज़न कन्सन्टेटरए हाई जीन किटए मास्क सेनेटाइजरए सोप व अन्य सामग्री शामिल है। इसके पीछे संस्था का उद्देश्य मानवता की सेवा को अन्तिम पायदान तक के व्यक्ति तक पहुॅचाना और अन्र्तराष्ट्रीय सहायता से प्राप्त व भारत सरकार द्वारा निर्गत सहायता से लोगो को इस कोरोना काल खण्ड में सही समय पर मदद पहुॅचाना है।

दिनांक 31-05-2021 को संस्था की अध्यक्ष महामहिम श्री आनन्दी बेन पटेल द्वारा 11 जनपदों में कोविड.19 से सम्बन्धित सामग्री को झण्डा दिखाकर राजभवन से मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों को भेजा गया था। दिनांक 02.06.2021को महासचिव व कोषाध्यक्ष द्वारा झण्डा दिखाकर रेडक्रास भवन से 8जिलों से राहत सामग्री भेजी गई आगे भी यह क्रम इसी तरह चलता रहेगा जब तक कोरोना लड़ाई खत्म नहीं हो जायेगी।

राज्य शाखा व भारत सरकार के साथ अन्र्तराष्ट्रीय स्तर से भी मिले सहायतार्थ उपकरणों को भेज कर इसी मजबूती से राहत कार्य किया जायेगा।

आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के सभापति श्री संजीव मेहरोत्रा महासचिव डा0 हिमाबिन्दु नायकए कोषाध्यक्ष श्री अरूण कुमार सिंह और राज्य मुख्यालय के सभी कर्मचारीगण शामिल रहें। सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button