उत्तर प्रदेश

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 01 मई, 2021 से 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का निःशुल्क टीकाकरण कराया जा रहा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवं हज राज्यमंत्री श्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना महामारी के नियंत्रण हेतु प्रदेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु प्रदेश सरकार द्वारा 01 मई, 2021 से 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों/नवयुवकों का निःशुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है।
श्री रज़ा ने कहा कि प्रदेश के समस्त राज्यानुदानित मदरसों एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विभागाध्यक्ष के अन्तर्गत आने वाले समस्त कार्यालयों में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों तथा प्रबंध समिति एवं छात्र/छात्राओं का आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण कराया जाना नितान्त आवश्यक है।
श्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि विभाग के समस्त राज्यानुदानित मदरसों/अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय/मदरसा शिक्षा परिषद/उ0प्र0 राज्य हज़ समिति, वसीका कार्यालय/शिया/सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ़ बोर्ड, लखनऊ के अधिकारियों/कर्मचारियों /मदरसों के अध्यापकों/ छात्र-छात्राओं एवं प्रबंध समिति के सदस्यों तथा वक्फ सम्पत्यिों के मुतवल्लियों (जिसकी आयु 18 से 44 वर्ष है या उससे अधिक) तथा जो टीकाकरण हेतु योग्य हैं, का आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाय।

Related Articles

Back to top button