उत्तराखंड समाचार

ग्राम पंचायतें विकास गतिविधियों के लिए सक्रिय होकर करें काम

ग्राम पंचायतें विकास गतिविधियों के लिए सक्रिय होकर काम करें, सेल्फ हेल्प ग्रुप बनें, मुख्य सचिवअरुण मेहता ने कहा।उन्होंने विकास प्रक्रिया को दोगुने तरीके से चलाने और संसाधनों का इस्तेमाल करने पर जोर दिया।ग्रामीण क्षेत्रों में विकास पर जोर देते उन्होंने किसानों, महिलाओं, बेरोजगार युवाओं पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। जम्मू-कश्मीर सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में विकास में के मामले में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। पारदर्शी और प्रभावी सिस्टम से सुशासन में बेहतरीन लाई गई है। उन्होंने विभाग से कहा कि मेरा गांव स्वच्छ गांव अभियान को तेजी देने के लिए गांव कार्य योजना बनाई जाएं।ग्रामीण विकास विभाग की साल 2022-23 की वार्षिक कार्य योजना में को मंजूरी देने के लिए हुई बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि विभागों में मनरेगा का प्रभाव दिखना चाहिए और विभागों जल शक्ति, शिक्षा, इंडस्ट्री एंड कामर्स, कृषि, बागवानी के साथ ग्रामीण विकास विभाग को मिलकर काम करें। मनरेगा के तहत प्रभावी कार्य किए जाए। इससे पहले ग्रामीण विकास विभाग के प्रशासनिक सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 54 हजार आवास बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए 1303.10 करोड़ का प्रस्ताव है। अगले वित्त वर्ष के दौरान मनरेगा के तहत 1610.56 करोड़ से 426 लाख व्यक्ति दिनों को सृजित करने का प्रस्ताव है। 21194 सेल्फ हेल्प ग्रुप स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। 18 हजार सेल्फ हेल्प ग्रुपों को बैंकों के साथ जोड़ा जाएगा। इसके लिए विभाग ने 111.88 करोड़ का प्रस्ताव रखा है। हिमायत योजना के तहत 50 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कमेटी ने योजना को मंजूरी देकर इसे सशक्त कमेटी के पास भेजने के लिए कहा जिसकी 25 फरवरी को बैठक होगी। मुख्य सचिव ने कहा कि विभाग की कोशिश आर्थिक गतिविधियों को तेजी देने की होनी चाहिए। मौजूदा वित्त वर्ष समाप्त होने तक मनरेगा के तहत दो लाख कार्य पूरे होने चाहिए।

Related Articles

Back to top button