देश-विदेश

संकट की इस घड़ी में भारत दुनिया को रास्ता दिखाए: डब्ल्यूएचओ

कोरोना वायरस से उपजे असाधारण संकट के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक अहम बयान दिया है. संस्था के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर माइकल जे रेयान ने कहा है कि भारत के पास कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने की असाधारण क्षमता है क्योंकि उसके पास चेचक और पोलियो जैसी महामारियों को खत्म करने का अनुभव है. उन्होंने कहा, ‘भारत एक बहुत ज्यादा आबादी वाला देश है और इस वायरस का भविष्य बड़ी और घनी आबादी वाले एक ऐसे ही देश में तय होगा.’ उनका आगे कहना था, ‘यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि भारत जैसे देश दुनिया को रास्ता दिखाएं जैसा उन्होंने पहले किया है.’

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में मौतों का आंकड़ा 16 हजार को पार कर गया है. साढ़े तीन लाख के करीब लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में इससे 10 मौतें हो चुकी हैं जबकि 500 से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में हैं. Source सत्याग्रह

Related Articles

Back to top button