खेल

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने बेलारूस को 6-0 से हराया

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने शनिवार को बेलारूस की डेवलपमेंट टीम को 6-0 से हराकर जीत के साथ दौरे का समापन किया. भारतीय टीम ने इस दौरे पर दो जीत, दो हार और एक ड्रॉ खेला है.

भारतीय महिलाओं ने इस मैच में आक्रामक दमदार शुरुआत की और लगातार आक्रमण करती रहीं. पहले क्वार्टर के मध्य में उसे पेनाल्टी कॉर्नर मिला जो असफल रहा. इसी के तुरंत बाद भारत ने गेंद अपने पास ली और इस बार अजमिना कौर ने गेंद को नेट में डाल भारत का खाता खोला. पहले क्वार्टर के अंत में भारत के हिस्से एक और पेनाल्टी कॉर्नर आया. इस बार गगनदीप कौर नहीं चूकीं और भारत को 2-0 से आगे कर दिया.

दूसरे क्वार्टर के मध्य में भारतीय टीम को एक और पेनल्टी कार्नर मिला, जिसे मारियाना कुजूर ने गोल में बदलकर भारत की बढ़त 3-0 कर दी. मध्यांतर तक भारतीय टीम 3-0 से आगे रही. मध्यांतर के बाद चेतना और लालरिंडिंकी ने भारत के लिए दो और भारतीय टीम को 5-0 से आगे कर दिया. मैच के आखिरी क्वार्टर में चेतना ने मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए भारत को 6-0 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ.

Related Articles

Back to top button