देश-विदेशसेहत

भारत में कोविड-19 के प्रतिदिन नये मामलों में से 61 प्रतिशत केरल, महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, पश्चिम बंगाल, राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश से

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 44,489 नये पुष्‍ट मामलेदर्ज हुए हैं। इनमें से 60.72 प्रतिशत मामले छह राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों– केरल, महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, पश्चिम बंगाल, राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश से हैं।

केरल में सबसे अधिक 6,491 नये मामले दर्ज हुए हैं। महाराष्‍ट्र में 6,159 और दिल्‍ली में 5,246 अतिरिक्‍त नये मामले दर्ज किए गए हैं।

WhatsApp Image 2020-11-26 at 10.01.48 AM.jpeg

पिछले 24 घंटों में 524 रोगियों की मृत्‍यु हुई है। इनमें से 60.50 प्रतिशत मौतें छह राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों- केरल, महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, पश्चिम बंगाल, राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश में दर्ज हुई हैं।

इन छह राज्‍यों में से महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल वे चार राज्‍य हैं, जहां प्रतिदिन सबसे ज्‍यादा नये मामले सामने आए हैं और सबसे ज्‍यादा मौतें हुई हैं।

मौत के नये मामलों में सबसे ज्‍यादा 99 दिल्‍ली में, 65 महाराष्‍ट्र में और 51 पश्चिम बंगाल में दर्ज हुए हैं।

WhatsApp Image 2020-11-26 at 10.02.11 AM.jpeg

भारत में वर्तमान सक्रिय मामलों की संख्‍या (4,52,344) कुल सक्रिय मामलों का 4.88 प्रतिशत है और यह पांच प्रतिशत के स्‍तर से नीचे बना हुआ है।

65 प्रतिशत सक्रिय मामले उन्‍हीं 8 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों में दर्ज हुए हैं, जहां प्रतिदिन सबसे ज्‍यादा नये मामले और सबसे ज्‍यादा मौतें दर्ज हुई हैं।

WhatsApp Image 2020-11-26 at 10.20.46 AM.jpeg

कुल मौतों के 61 प्रतिशत मामले इन्‍हीं 8 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों में दर्ज हुए हैं।

WhatsApp Image 2020-11-26 at 10.26.39 AM (1).jpeg

इन 8 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों में प्रति 10 लाख मामलों की राष्‍ट्रीय औसत (6,715) से तुलना का चार्ट निम्‍न है :

WhatsApp Image 2020-11-26 at 10.32.48 AM.jpeg

इन 8 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों में हुई मौतों की दर की राष्‍ट्रीय औसत (1.46 प्रतिशत) से तुलना का चार्ट:

WhatsApp Image 2020-11-26 at 10.30.11 AM.jpeg

भारत में ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्‍या 87 लाख के करीब (86,79,138) है। रोगियों के ठीक होने की दर आज 93.66 प्रतिशत पर आ गई। देश में पिछले 24 घंटों में 36,367 मामलों में रोगी ठीक हुए हैं।

15 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों में ठीक होने वाले रोगियों की दर राष्‍ट्रीय औसत से अधिक है।

WhatsApp Image 2020-11-26 at 10.11.27 AM.jpeg

20 राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों में रोगियों के ठीक होने की दर राष्‍ट्रीय औसत से कम है।

WhatsApp Image 2020-11-26 at 10.11.25 AM.jpeg

Related Articles

Back to top button