उत्तर प्रदेश

गाजीपुूर जिले में रहेंगे औद्योगिक विकास मंत्री व अपर मुख्य सचिव, करेंगे योजनाओं की पड़ताल

औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, अपर मुख्य सचिव गृह व मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी तथा अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अरविंद कुमार शनिवार को जिले में रहेंगे। दोपहर 1.40 बजे कार से कासिमाबाद आएंगे। मंत्री व अपर मुख्य सचिव पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पैकेज 7 व 8 की समीक्षा करेंगे। इसके बाद भ्रमण कर निर्माण कार्य देखेंगे।

मंत्री व अपर प्रमुख सचिव मऊ से कार से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करते हुए यूपीडा कैंप कार्यालय बुढ़नपुर पर आएंगे। पौधरोपण करने के बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इनके आगमन को लेकर शुक्रवार की शाम उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद राजेश गुप्ता व तहसीलदार कासिमाबाद डा. विराग पांडेय ओरिएंटल स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग लिमिटेड के कार्यालय बुढ़नपुर व पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर धरवारकलां बने हेलीपैड पर पहुंचे।

एसडीएम ने मंत्री व अपर प्रमुख सचिव के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मीटिंग हाल व टेंट आदि देखने के बाद धरवारकलां में बने हेलीपैड का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बताया कि मंत्री व अपर प्रमुख सचिव का हेलिकाप्टर दोपहर 2.25 बजे धरवारकलां गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बने हेलिपैड पर से लखनऊ के लिए उड़ेगा। इस दौरान ओरिएंटल के मैनेजर अजित रावत, जीएम दीपक कुमार व नायब तहसीलदार राकेश कन्नौजिया आदि थे। जेएनएन

Related Articles

Back to top button