उत्तराखंड समाचार

मा0 विधानसभा अध्यक्ष के साथ सूचना विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई

देहरादून: विधान सभा सत्र में मीडिया से सम्बन्धित व्यवस्थाओं को लेकर मा0 विधानसभा अध्यक्ष के साथ सूचना विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। विधानसभा कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत महत्वपूर्ण प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानों को सीमित मात्रा में मीडिया पास जारी किया जायेगा।

      विधानसभा की कार्यवाही की जानकारी देने के लिए एवं बाईट प्रबन्ध के लिए निर्धारित चिन्हित स्थल पर वाटरप्रूफ टेन्ट की व्यवस्था होगी। यहाँ पर सजीव प्रसारण की सुविधा दी जायेगी। सत्र की वेबकास्टिंग भी की जायेगी, इससे संबंधित इंटरनेट व तकनीकी प्रबन्ध की व्यवस्था सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा की जायेगी।
विधानसभा परिसर में प्रवेश के लिए डबल डोज वैक्सीन का प्रमाण होना जरूरी है, प्रमाण-पत्र न होने पर आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट अनिवार्य होगा।
इस अवसर पर प्रभारी सचिव विधान सभा मुकेश सिंघल, महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डॉ0 अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक के.एस.चौहान एवं उप निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button