उत्तर प्रदेश

इंटरमीडिएट के मेधावियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

बाराबंकी: अब इंटरमीडिएट के मेधावियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से छात्रवृत्ति दिए जाने को लेकर पत्र जारी किया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा में वर्ष 2020 में विज्ञान वर्ग में 500 में 334 अंक प्राप्त व वाणिज्य वर्ग में 500 में 313 तथा मानविकी में 500 में 304 अंक प्राप्त किए हो ऐसे मेधावी छात्र-छात्राएं जो किसी भी शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत होंगे उन्हें विशेष रूप से छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की गई है। यूपी बोर्ड में ऐसे छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनकी पारिवारिक आय आठ लाख वार्षिक से अधिक न हो। पात्र छात्र-छात्राओं का विवरण मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। वर्ष 2016, 2017, 2018 एवं 2019 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राएं अपनी छात्रवृत्ति नवीनीकरण के लिए वेबसाइट पर आवेदनपत्र भरें। छात्र, छात्राओं के के ऑनलाइन आवेदन पत्र ही मान्य होंगे। ऑफलाइन आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे। ऑफलाइन आवेदन करने वाले छात्र, छात्राओं का आवेदन स्वत: निरस्त माना जाएगा। सभी छात्र-छात्राओं को अपना आधार नंबर अपने राष्ट्रीयकृत बैंक खाता संख्या से लिक अवश्य करा दें।

Related Articles

Back to top button