उत्तर प्रदेश

किसानों को अपने उत्पाद मण्डियों में ले जाने में हो रही है आसानी: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा निर्देशन में उ0प्र0 में जहाॅ एक ओर विभिन्न योजनाओं के तहत सड़कों का जाॅल बिछाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर पुलों के माध्यम से लोगों को अपने गन्तव्य स्थल तक पहुंचने में कम दूरी तय करनी पड़ रही है।

लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उ0प्र0 में 194 दीर्घ सेतुओं का निर्माण कार्य प्रगति में है और 87 सेतुओं को एप्रोच मार्ग पूर्ण कर सामान्य जन को आवागमन हेतु उपलब्ध करा दिया गया है तथा इस वर्ष 46 दीर्घ सेतुओं का निर्माण का कार्य लक्षित है। उ0प्र0 में 304 लघु सेतुओं का निर्माण कार्य प्रगति में है और 157 लघु सेतुओं को पहुंच मार्ग सहित पूर्ण कर लिया गया है तथा वर्ष 2019-20 में 120 लघु सेतुओं का निर्माण लक्षित है।

इसके अतिरिक्त उ0प्र0 में 46 रेल उपरिगामी सेतुओं का निर्माण कार्य प्रगति में है, जिसमें 32 रेल उपरिगामी सेतुओं को पहुंच मार्ग सहित पूर्ण कर लिया गया है और इस वर्ष 28 रेल उपरिगामी सेतुओं का निर्माण लक्षित है।

Related Articles

Back to top button