उत्तराखंड समाचार

बच्चों को भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में ’’ऑपरेशन मुक्ति’’ नाम से जगरूकता अभियान चलाया गया: महानिदेशक अशोक कुमार

देहरादून: बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति की प्रभावी रोकथाम, जनता द्वारा बच्चों को भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में जागरूक करने व भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के पुनर्वास हेतु श्री अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार दिनांक 01.05.2019 से दिनांक 30.06.2019 तक 02 माह का अभियान ’’ऑपरेशन मुक्ति’’ नाम से जनपद देहरादून में चलाया जा रहा है।

उक्त अभियान का उद्देश्य विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ Integrated Drive चलाकर प्रभावी Enforcement के माध्यम से बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति की प्रभावी रोकथाम करना, जनता को भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में जागरूक करना व भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का पुनर्वास करना है।

अभियान तीन चरणों में निम्न प्रकार चलाया जायेगाः-

प्रथम चरणः- (Observation Period) दिनांक 01.05.2019 से 15.05.2019

द्वितिय चरणः- (Awareness/Enforcement Period) दिनांक 16.05.2019 से 31.05.2019 तक,

तृतीय चरणः- (Enforcement/Rehab Period)  दिनांक 01.06.2019 से 30.06.2019 तक

प्रथम चरण में दिनांक 01.05.2019 से 15.05.2019 तक अभियान में कुल 292 बच्चों को विवरण तैयार किया गया है।

द्वितिय चरणः दिनांक 16.05.2019 से 31.05.2019 तक चलाया जायेगा, जिसमें समस्त स्कूल कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों, महत्वपूर्ण चौराहों, सिनेमाघरों, बस व रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर बच्चों को भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में बैनर पोस्टर, पम्पलेट, नुक्कड़ नाटक, ट्रैफिक चौराहों व धार्मिक स्थलों मे लाउड स्पीकर सिनेमा घरों में Short Movie, सोशल मीडिया ट्रैफिक चौराहों व धार्मिक स्थलों मे लाउड स्पीकर आदि के माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाना तथा भिक्षावृत्ति में लिप्त परिवारों को भिक्षावृत्ति न करने व कौशल विकास (Skill Development) के सम्बन्ध मे जागरूक करना तथा भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।

आज चाईल्ड हेल्प लाईन व आसरा ट्रस्ट के सहयोग से श्री शेखर सुयाल, क्षेत्राधिकारी, नगर, देहरादून के नेतृत्व में घंटाघर से पटलन बाजार, तहसील चौक, दर्शन लाल चौक होते हुए वापस घंटाघर तक रैली निकालकर जनता को बच्चों को भीख न दिये जाने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। साथ ही टच वुड स्कूल में अध्यापकों व छात्रों को तथा पेसेफिक मॉल में जनता को भी जागरूक किया गया।

Related Articles

Back to top button