देश-विदेश

ललित मोदी ने बेटे को बनाया अपना उत्तराधिकारी, बीमारी के बीच लिया ये अहम फैसला

कारोबारी समूह KK मोदी फैमिली ट्रस्ट में जारी संपत्ति विवाद के बीच ललित मोदी ने बेटे रुचिर मोदी को तत्काल प्रभाव से अपना उत्तराधिकारी नियुक्त करने की रविवार को घोषणा की. कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आने के बाद लंदन के अस्पताल में भर्ती मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में रुचिर मोदी को पारिवारिक मामलों में अपना उत्तराधिकारी बनाने की बात कही है.

उन्होंने कहा है कि इस सिलसिले में उन्होंने बेटी आलिया के साथ चर्चा करने के बाद यह फैसला किया है.

बेटी के साथ चर्चा की: ललित मोदी

मोदी ने बयान में कहा है कि उन्होंने इस बारे में अपनी बेटी के साथ चर्चा की है और उन दोनों की ही यह राय है कि उन्हें एलकेएम (ललित कुमार मोदी) परिवार के मामलों का नियंत्रण और ट्रस्ट में अपने लाभदायक हितों की कमान अपने बेटे रुचिर मोदी को सौंप देनी चाहिए. ललित मोदी का अपनी मां और बहन के साथ परिवार के भीतर संपत्ति के नियंत्रण को लेकर विवाद चल रहा है.

मोदी ने इस कानूनी विवाद को लंबा, थकाऊ और मुश्किल बताते हुए कहा कि इसके निपटारे के लिए कई दौर की बातचीत हो चुकी है. लेकिन इसका कोई अंत नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि इसने उन्हें काफी पीड़ा पहुंचाई है.

ऑक्सीजन सपोर्ट पर ललित मोदी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मेक्सिको सिटी से लंदन लाया गया है और उन्हें एक्सटर्नल ऑक्सीजन देना पड़ रहा है. रुचिर को परिवार में अपना उत्तराधिकारी बनाने के साथ ही मोदी ने कहा कि अब फैमिली ट्रस्ट की किसी भी संपत्ति या आमदनी में कोई भी दिलचस्पी नहीं रह जाएगी. हालांकि, वह केकेएमएफटी के न्यासी के तौर पर बने रहेंगे.

हाल ही में, उन्होंने सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी के लिए लंबा पोस्ट लिखा था. दरअसल, ललित मोदी को सीनियर वकील मुकुल रोहतगी का उसे भगोड़ा कहना बुरा लगा था. जिसकी वजह से वह बौखला गया है और उसने यह पोस्ट लिखा है. भगोड़े ललित मोदी ने लिखा है, आदरणीय रोहतगी, मैंने कभी आपका इस्तेमाल नहीं किया, आपका नंबर भी मेरे पास नहीं है.

सोर्स: यह tv9 bharatvarsh न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ UKNEWS360 टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Related Articles

Back to top button