उत्तर प्रदेश

अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2020 तक बढ़ी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों के अध्यापकों के अन्र्तजनपदीय स्थानान्तरण हेतु आॅनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 28 जनवरी, 2020 तक बढ़ा दी गई है। इस सम्बंध में शासन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

डाॅ0 द्विवेदी ने बताया कि उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों के अध्यापकों के अन्र्तजनपदीय स्थानान्तरण हेतु आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2020 निर्धारित की गयी थी जिसे बढ़ाकर 28 जनवरी, 2020 कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पारस्परिक अन्तरजनपदीय स्थानान्तरण हेतु काउन्सिलिंग का आयोजन एवं आॅनलाइन आवेदन पत्रों का परीक्षण/सत्यापन का कार्य 30 जनवरी, 2020 से 05 फरवरी, 2020 के मध्य किया जायेगा। शेष समय सारिणी यथावत रहेगी।

Related Articles

Back to top button