उत्तर प्रदेश

कोरोना से अनाथ हुए व‍िद्यार्थ‍ियों की पढ़ाई का खर्च उठाएगा Lucknow University

लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले वे छात्र-छात्रा, जिनके माता या पिता अथवा दोनों लोगों का कोरोना से निधन हो गया है, उनकी पढ़ाई का खर्च कुलपति व शिक्षक उठाएंगे। इसके तहत कुलपति ने ऐसे एक छात्र का खर्च उठाने की घोषणा शुक्रवार को कार्य परिषद की बैठक में करते हुए अन्य शिक्षकों से भी आह्वान किया। इसी तरह कुलसचिव, चीफ प्रॉक्टर, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने भी एक-एक ऐसे छात्र का खर्च वहन करने पर सहमति जताई।

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में कार्य परिषद की बैठक हुई। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले ऐसे 70 विद्यार्थी हैं, जिनके माता या पिता अथवा दोनों का निधन कोरोना से हो गया है। कार्य परिषद की बैठक में जिन शिक्षकों अथवा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का कोविड-19 के कारण निधन हुआ, उनके आश्रित को शासकीय नियमों के अधीन नियुक्ति की संस्तुति की गई। विश्विद्यालय के परास्नातक के आर्डिनेंस को भी मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा विश्विद्यालय के नए परिसर में सत्र 2021-22 से फार्मेसी संस्थान खोलने का प्रस्ताव भी मंजूर कर लिया गया। जेएनएन

Related Articles

Back to top button