उत्तर प्रदेश

लुलु मॉल ने लखनऊ का नाम किया रोशन जीता आईसीएससी मैक्सी अवार्ड

लखनऊ के सुप्रसिद्ध शॉपिंग गंतव्य लुलु मॉल ने एक बार फिर लखनऊ का परचम विदेश में लहराया है। हाल ही में लुलु मॉल लखनऊ ने लॉस वेगस में हुए एक प्रतिष्ठित अवार्ड सेरेमनी में अपने लुलु वेडिंग उत्सव के शानदार आयोजन के लिए आईसीएससी मैक्सी अवार्ड के अंतर्गत सिल्वर अवार्ड मार्केटिंग एक्ससीलेंस इंटीग्रेटेड 2024 अपने नाम किया आईसीएससी ग्लोबल अवार्ड्स व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए सर्वाधिक मान्यता प्राप्त अवार्ड्स में से एक है।  देश विदेश के 75 मॉल्स ने इस अवार्ड सेरेमनी में प्रतिभाग लिया था। जिसमे लुलु मॉल ने मार्केटिंग एक्ससीलेंस इंटीग्रेटेड अवार्ड में नामी मॉल्स को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड अपने नाम किया।

लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने इस खास मौके पर कहाकि हम आईसीएससी मैक्सी अवार्ड के अंतर्गत सिल्वर अवार्ड मार्केटिंग एक्ससीलेंस इंटीग्रेटेड 2024 पाकर बहुत ही गौरांवित महसूस कर रहे हैं।  यह लुलु मॉल लखनऊ की टीम की डेडिकेशन और उनके अथक प्रयास का नतीजा है कि हम विदेश में लखनऊ का नाम ऊंचा कर सकें हैं अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की उपलब्धि हमें और बेहतर करने की प्रेरणा देती है।

Related Articles

Back to top button