उत्तर प्रदेश

मिशन अन्त्योदय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मण्डल, जनपद व विकास खण्ड स्तर पर अनुश्रवण समितियां गठित

लखनऊ: उत्तर सरकार ने मिशन अंत्योदय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन व अनुश्रवण हेतु मण्डल, जनपद व विकास खण्ड स्तरीय अनुश्रवण समितियों का गठन करते हुए आयुक्त ग्राम्य विकास उ0प्र0 को अग्रिम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं।

प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में गठित मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति में अध्यक्ष के अलावा 32 सदस्य तथा सदस्य सचिव संयुक्त विकास आयुक्त बनाये गये हैं।

इसी प्रकार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय समिति में मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष तथा जिला विकास अधिकारी सदस्य सचिव बनाये गये हैं। इस समिति में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष सहित 54 सदस्य हैं। इसके अलावा खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित ब्लाक स्तरीय अनुश्रवण समिति में उपाध्यक्ष नायब तहसीलदार (उपजिलाधिकारी द्वारा नामित) उपाध्यक्ष तथा सहायक विकास अधिकारी, आई0एस0बी0/पंचायत सदस्य सचिव बनाये गये हैं। पदाधिकारियों समेत इस समिति में 24 सदस्य शामिल हैं।

प्रमुख सचिव ने बताया कि इन समितियों की बैठकें हर माह आयोजित की जायेंगी एवं कृत कार्यवाही की सूचना/मिशन अन्त्योदय की प्रगति रिपोर्ट आयुक्त ग्राम्य विकास उ0प्र0 एवं शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। इन समितियों के संबंध में समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों को अवगत कराते हुए समस्त मुख्य विकास अधिकारी उ0प्र0 को निर्देश दिये गये हैं कि मण्डल, जिला एवं ब्लाक अनुश्रवण समिति के समस्त सदस्यों को इसकी प्रति उपलब्ध करा दी जाय।

Related Articles

Back to top button