देश-विदेश

महाराष्‍ट्र में एक दिन में 2900 से ज्‍यादा कोरोना संक्रमण के केस, कुल आंकड़ा 44 हजार के पार

नई दिल्‍ली: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्‍यादा भयावह स्थिति महाराष्‍ट्र राज्‍य की है. महाराष्‍ट्र में एक दिन में सबसे ज्‍यादा रिकॉर्ड केस आए हैं. राज्‍य में कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीजों की संख्‍या 2940 सामने आई है. नए मरीजों के साथ ही महाराष्‍ट्र में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 44 हजार के पार हो गया है. राज्‍य में अब तक 1500 से ज्‍यादा मौतें हो चुकी हैं. राजधानी मुंबई में सबसे ज्‍यादा केस हैं. महानगर में आज 27 मौतें हुईं हैं और कुल संक्रमितों का आंकड़ा 27000 के पार हो गया है.

महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,517 हुई

महाराष्ट्र के हेल्‍थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, कोविड-19 से संक्रमण के 2940 नए मामले सामने आए जो किसी एक दिन में सबसे ज्यादा है. संक्रमितों की कुल संख्या 44,582 हो गई है और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,517 हुई.

स्‍थ‍िति मुंबई की सबसे भयावह

महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई की स्थिति सबसे भयावह है, जहां एक दिन में COVID19 positive cases की नई संख्‍या 1751 है. मुंबई में आज 27 मौतें हुईं हैं और कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्‍या 27,068 हो गई है. यह बृहन्‍नमुंबई कॉर्पोरेशन ने एक बयान में कही है.

झुग्‍गी-झोपड़ी बस्‍ती धारावी में 57 मरीजों की मौत

मुंबई की झुग्‍गी-झोपड़ी बस्‍ती धारावी में शुक्रवार को 53 new COVID19 positive cases दर्ज किए गए हैं. बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने बताया है कि धारावी में कोविड19 के मामले बढ़कर 1478 हो गए हैं और 57 मरीजों की आज तक जान जा चुकी है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि माटुंगा श्रमिक शिविर में बृहस्पतिवार शाम से 15 नए मामले सामने आए है, जिनमें एक नौ वर्षीय बच्ची भी शामिल है. एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती धारावी में 6.5 लाख से अधिक लोग रहते हैं. Source India.com

Related Articles

Back to top button