उत्तराखंड समाचार

वृक्षारोपण एवं सफाई अभियान चलाकर मनाया निरंकारी भक्तों ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की 65वीं जन्मजयंती

देहरादून: संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन, सेवा दल एवं साध संगत के सहयोग से दून मेडिकल कालेज देहरादून में सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक सतगुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की 65वीं जन्मजयंती पर वृक्षारोपण एवं सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 400 निरंकारी अनुयायीओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मेडिकल कालेज के सीएमएस के0के0 टम्टा, सयोजक कलम सिंह रावत, संचालक मंजीत सिंह, कमेटी मेम्बर नरेश विरमानी, स्थानी पार्षद रोहन चन्देल एवं ऋषिनन्दा ने शपथ दिलाई और इनके करकमलों द्वारा वृक्षरोपण भी किया गया। वहीं दून मेयर श्री सुनील उनियाल (गामा) ने भी स्वयं झाडू लगाकर इस सफाई अभियान की शुरूआत की और अपने उद्बोधन में बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के उन 36 वर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि- ‘‘हम बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के द्वारा समाज की सेवा को समर्पित इस तरह के आयोजन किये गये।’’

मीडिया इंचार्ज भगवत प्रसाद ने यह अवगत करते हुए बताया कि आज सम्पूर्ण भारतवर्ष के 365 नगरों के अन्तर्गत 765 सरकारी अस्पतालों में निरंकारी मिशन द्वारा सफाई अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

वहीं संत निरंकारी मिशन 2003 से हर वर्ष फरवरी माह में देशभर में सफाई अभियान चलाता आ रहा है। वर्ष 2010 में जब से संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन का गठन हुआ, यह अभियान फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यवसायिक प्रशिक्षण के क्षेत्रों में समाज के प्रतिमहत्वपूर्ण योगदान देता आ रहा है। जबसे ‘स्वच्छ भारत अभियान’ आरम्भ हुआ, फाउंडेशन की ओर से भी प्रतिवर्ष अतिरिक्त सफाई अभियान आयोजित किये जाते हैं और राष्ट्रीय स्मारकों, समुद्र तथा नदियों के तटों, रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों, पार्कों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाता रहा है।

Related Articles

Back to top button