देश-विदेश

अब लंदन की सड़कों पर धूम मचाएगी भारत की कैब कंपनी

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद भारतीय कैब एग्रीगेटर ओला अब लंदन में भी धूम मचाएगी. लंदन के ट्रांसपोर्ट रेगुलेटर ने ओला को शहर में अपनी सेवा शुरू करने की इजाजत दे दी है. ओला कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. बेंगलुरु की कार कंपनी ओला ने बताया कि अब जल्द ही लंदन शहर में भी कैब सेवा शुरू कर दी जाएंगी.

ओला को अपनी सेवा लंदन में शुरू करने की इजाजत उस समय मिली है, जब जर्मन ऑटोमेकर डायमलर की सहयोगी इस्टोनिया बोल्ट को दोबारा से लंदन में अपनी सेवाएं शुरू करने की अनुमति मिली है. फिलहाल लंदन में उबर कंपनी का दबदबा है. बेंगलुरु स्थित ओला कंपनी ने कहा कि उसको लंदन में सेवा शुरू करने का लाइसेंस मिल गया है.

ओला कंपनी के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, ‘हम ड्राइवर्स, राइडर्स, सरकार और स्थानीय अथॉरिटी के सहयोग से लंदन के लिए वर्ल्ड क्लास कैब सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार कर रहे हैं. फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक ओला कंपनी सितंबर तक लंदन में अपनी कैब सेवा शुरू करने की योजना में है.’

इसके अलावा पिछले महीने एसबीआई कार्ड के साथ साझेदारी में ओला मनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की थी. ओला ने साल 2022 तक एक करोड़ ओला मनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड जारी करने का टारगेट रखा है. कंपनी के मुताबिक यह वीजा द्वारा संचालित क्रेडिट कार्ड सुविधाजनक भुगतान की सुविधा प्रदान कर ग्राहक के अनुभव को बदलकर रख देगा. ओला यूजर्स अपने क्रेडिट कार्ड को सीधे ओला ऐप पर अप्लाई, व्यू और मैनेज कर पाएंगे.

वहीं, ओला के सह-संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा था, ‘हम ओला मनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड लॉन्च करके बेहद उत्साहित हैं. अगले कुछ वर्षों में इसे लाखों भारतीयों तक पहुंचाया जाएगा. 15 करोड़ से अधिक डिजिटल-फर्स्ट उपभोक्ताओं के साथ ओला भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने वाले समाधानों को संचालित करने में एक मुख्य स्रोत होगा.’ न्यूज़ सोर्स आज तक

Related Articles

Back to top button