उत्तर प्रदेश

हज-2022 के चयनित हज यात्रियों को प्रषिक्षण प्रदान करने हेतु ट्रेनर्स के प्रषिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

लखनऊः हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई द्वारा दिनांक 07.12.2021 में हज-2022 के चयनित हज यात्रियों को प्रषिक्षण प्रदान करने हेतु ट्रेनर्स के प्रषिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं, आवेदन हेतु आवष्यक निर्देष।
1. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 08 दिसम्बर, 2021 को अपराह्न 02ः00 बजे से आरम्भ हो गया है जो दिनांक 20 दिसम्बर, 2021 को रात्रि 23ः59 बजे तक जारी रहेगा।
2. ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी आफ इण्डिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर किया
जायेगा।
3. केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे ।
4. ऑनलाइन आवेदन के समय निर्धारित प्रपत्र भी अपलोड करना आवष्यक होगा जिसका प्रोफार्मा वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आवेदन हेतु अनिवार्य अर्हताएं:-
1. आवेदक के विरुद्ध किसी भी आपराधिक रिकार्ड उपलब्ध होने की स्थिति में उनका चयन नहीं किया जायेगा।
2. कोविड-19 से बचाव हेतु दो डोज़ वैक्सीन ली होना आवष्यक है।
3. हज किया होना अनिवार्य है, उचित होगा कि वर्श 2017, 2018 एवं 2019 में हज किया हो।
4. अंग्रेज़ी/उर्दू/हिन्दी व स्थानीय भाशा बोलने व समझने में निपुण हो।
5. हज एवं उमराह के अरकानों एवं उसके क्रियान्वयन की पूर्ण जानकारी रखता हो।
6. मानसिक एवं षारीरिक रुप से पूर्णतः स्वस्थ हो।
7. भीड़ को सम्बोधित करने व नियंत्रित करने का अनुभव हो।
8. कम्प्यूटर की जानकारी रखता हो ताकि हज से सम्बन्धित सूचनाओं का आदान-प्रदान ई-मेल, व्हाटसैप आदि सुविधाओं का संचालन एवं यात्रियों से आदान-प्रदान भलि-भांति कर सके।
9. पुरुश व महिला आवेदकों की आयु 31.12.2021 को 25 से कम व 58 वर्श से अधिक नहीं होनी चाहिए।
जो आवेदन सही पाये जाएंगे उन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार राज्य हज समिति में होगा। असिस्टेंट हज आफिसर/हज असिस्टेंट/ मेडिकल आफिसर/खादिमुल हुज्जाज में गत वर्शों में हज पर जाने का अनुभव रखने वालोें को वरीयता दी जायगी।

Related Articles

Back to top button