उत्तर प्रदेश

07 नवम्बर से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया: नंद गोपाल ‘नंदी’

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री श्री नन्द गोपाल ‘नंदी’ ने आज यहां बताया कि हज-2021 का एक्शन प्लान जारी कर दिया गया है।  उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत हज आवेदन से हज सम्पन्न कराये जाने तक विशेष मानकों, नियमों, योग्यता मानदडों, आयु प्रतिबंधों एवं स्वास्थ्य से सम्बन्धित आवश्यकताओं एवं सऊदी अरब सरकार द्वारा जारी प्रोटोकाॅल का ध्यान रखा जायेगा।
हज मंत्री श्री नन्दी ने बताया कि हज-2021 हेतु आॅनलाइन आवेदन हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट ूूूण्ींरबवउउपजजममण्हवअण्पद पर दिनांक 07 नवम्बर, 2020 से शुरू हो जायेगा। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 दिसम्बर 2020 निर्धारित की गयी है।
श्री नंदी ने बताया कि हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई से विस्तृत गाइडलाइंस की प्रतीक्षा की जा रही है, जैसे ही गाइडलाइंस जारी हो जायेगी, वैसे ही आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ समस्त ज़िला अल्पसंखयक कल्याण अधिकारियों, जिलों में स्थापित हज ई-फैसिलिटेशन केन्द्रों को पत्रों एवं इच्छुक हज आवेदकों हेतु इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।

Related Articles

Back to top button