उत्तराखंड समाचार

मंत्री की पहल का लोगों ने उठाया लाभ, तीसरे दिन 1100 लोगों ने किया भोजन

श्रीनगर: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की भरपेट भोजन पहल के तहत श्रीनगर में तीसरे दिन लगभग 11,00 गरीब, मजदूर ,असहाय एवं जरूरतमंद लोगों ने भोजन किया।

श्रीनगर में अदिति पैलेश में आज 11,00 लोगों ने भोजन किया। डॉ रावत की पहल से गरीब, असहाय और बुजुर्ग लोगों को खासी राहत मिल रही है। वही डॉ. धन सिंह रावत और श्रीनगर के संयोजक गिरीश पैन्यूली के संयोजन और सामाजिक दायित्व को बखूबी निभाने के लिए लोगों ने उनका धन्यवाद अदा किया l

लगातार तीसरे दिन श्रीनगर क्षेत्र के स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर आदिति पैलेस में स्वयंसेवकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली जी के संयोजन में प्रत्येक व्यक्ति को भरपेट भोजन कराया गया। डॉ रावत के निर्देश अनुसार आगे जब तक कोरोना वायरस संक्रमण जैसी बीमारी से निजात नहीं मिल जाती और बाजार पूर्ण रूप से नहीं खुल जाते तब तक गरीब ,बुजुर्ग और असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए भरपेट भोजन की यह व्यवस्था निरंतर बनी रहेगी l आज सभी लोगों को उचित दूरी पर बिठाकर और हाथ धुलाकर भरपेट भोजन कराया गया, सभी लोगों ने उच्च शिक्षा मंत्री की इस पहल का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया है l

वही डॉ रावत ने सबको अपने घरों में रहने की सलाह भी दी और गुजारिश की कि जब अति आवश्यक काम न हो टैब तक घरों से बाहर न निकले। राज्य सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशो का पालन करें।

Related Articles

Back to top button