उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तावित यू0पी0 डेटा सेण्टर पाॅलिसी का प्रस्तुतीकरण

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष आज यहां उनके सरकारी आवास पर प्रस्तावित यू0पी0 डेटा सेण्टर पाॅलिसी का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आई0टी0 सेक्टर में डेटा सेण्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अतः इस क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए इसकी एक नीति अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि डेटा सेण्टर्स की स्थापना के लिए निवेश हेतु प्रस्तावित पाॅलिसी को निवेशक फ्रेण्डली बनाया जाए। इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर्स से विचार-विमर्श करते हुए पाॅलिसी को अंतिम रूप दिया जाए, ताकि इसके क्रियान्वयन में बाद में कोई कठिनाई न आए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डेटा सेण्टर पाॅलिसी में शासन के हितों का पूरा ध्यान रखते हुए इसे निवेशक फ्रेण्डली बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पाॅलिसी के तहत निवेशकों को दिए जाने वाले लाभ समय से दिए जाएं। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि डेटा सेण्टर के लिए प्रस्ताव देने वाले निवेशक अपने प्रोजेक्ट को समय से पूरा करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेटा सेण्टर्स की स्थापना से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होंगे। अतः इस नीति को शीघ्र फाइनल करते हुए इसके तहत निवेश आकर्षित करने के प्रयास किए जाएं।
मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुतीकरण करते हुए अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास और आई0टी0 श्री आलोक कुमार ने डेटा सेण्टर इण्डस्ट्री, डेटा सेण्टर स्थापित करने के आर्थिक लाभों, प्रस्तावित डेटा सेण्टर पाॅलिसी की टाइमलाइन, डेटा सेण्टर पार्क स्थापित करने के लिए दिए जाने वाले प्रोत्साहन तथा इस पाॅलिसी के वित्तीय प्रभाव पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री अजीत सिंह पाल, मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, अपर मुख्य सचिव व्यावसायिक शिक्षा, महिला कल्याण एवं बाल विकास, कौशल विकास श्रीमती एस0 राधा चैहान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button