देश-विदेश

राष्ट्रपति चुनाव 2020: अमेरिकी सीनेटर बुकर की टीम में शामिल हुए कई भारतीय अमेरिकी

वॉशिंगटनअमेरिकी सीनेटर कोरी बुकर ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी अभियान टीम में दर्जनभर से ज्यादा एशियाई-अमेरिकियों को नियुक्त किया है जिनमें ज्यादातर भारतीय-अमेरिकी हैं. न्यूजर्सी से पहले अफ्रीकी-अमेरिकी सीनेटर 50 वर्षीय बुकर ने गत एक फरवरी को 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने की घोषणा की थी.

फिलहाल डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से दो दर्जन से ज्यादा लोग राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने की होड़ में हैं. इन सभी के बीच मुकाबला अगले साल पार्टी के प्राइमरी के दौरान होगा. उम्मीदवारी की होड़ में शामिल कुछ महत्वपूर्ण नाम हैं. पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन, सांसद तुलसी गबार्ड, सीनेटर कमला हैरिस, माइकल बेनेट, बर्नी सैंडर्स और एलिजाबेथ वारेन.

सीनेट में न्यूजर्सी का प्रतिनिधित्व करने वाले बुकर ने कहा कि, ”देश की समृद्ध विविधता को दर्शाने वाली अभियान टीम गठित कर, मुझे बेहद गर्व महसूस हो रहा है. एशियाई, अमेरिकी और प्रशांत क्षेत्र के समुदायों के सदस्यों और उनके विचारों का समावेश हमेशा से मेरा और मेरे अभियान की प्राथमिकता रहा है और रहेगा.” (इनपुटः भाषा & Zee News)

Related Articles

Back to top button