उत्तराखंड समाचार

टिहरी जलाशय को पर्यटन एवं साहसिक जल क्रीडा के विश्वस्तरीय स्थल के रूप में विकसित करने विषयक बैठक की अध्यक्षता करते हुएः मुख्य सचिव

देहरादून: मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सचिवालय में टिहरी जलाशय को पर्यटन विकास एवं साहसिक जल क्रीडा को विश्वस्तरीय स्थल के रूप में विकसित करने विषयक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा बैठक में पर्यटन विभाग से टिहरी झील के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
बैठक में बताया गया कि टिहरी बाँध जलाशय लगभग 42 वर्ग कि.मी. में विस्तारित है। टिहरी झील को देखने के लिए वर्षभर देश-विदेश से पर्यटक आते हैं, परन्तु जलाशय के चारों ओर रिंग रोड न होने से पर्यटन विकास हेतु आवश्यक मूल-भूत ढांचागत सुविधाओं का विकास नहीं हो पा रहा है। रिंग रोड के निर्माण से इस क्षेत्र के आस-पास के कई गांव तथा आबादी क्षेत्र प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्री भी रिंग रोड का उपयोग कर सकेंगे। वर्तमान में ऋषिकेश से आल वेदर रोड का कार्य गतिमान है, जिसका कार्य पूर्ण होने पर टिहरी जलाशय तक पर्यटक की पहुंच और भी आसान हो जायेगी।
टिहरी झील क्षेत्र को लेक टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से झील के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण करने की चर्चा के दौरान मुख्य सचिव ने भविष्य में झील क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने तथा निकटवर्ती गांवों को यातायात की बेहतर वैकल्पिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रिंग रोड निर्माण के  प्रस्ताव को दो लेन में तैयार करने के निर्देश दिये। सचिव पर्यटन श्री जावलकर ने बताया कि प्रस्तावित रिंग रोड में विभिन्न स्थानों पर Way Side Amenities  चिन्हित की जा रही हैं, तथा इसमें एशियन विकास बैंक के विषय विशेषज्ञों की सहायता भी प्राप्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य को एशियन विकास बैंक से वित्त पोषित किये जाने का प्रस्ताव है।
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियन्ता श्री हरिओम शर्मा ने बताया कि प्रस्तावित रिंग रोड की कुल लम्बाई 234.60 कि.मी. है। जिसका 142.20 कि.मी. भाग सिंगल लेन, 38.40 कि.मी. 1.5 लेन निर्मित है। उन्होंने बताया कि 18 किमी की लम्बाई में सिंगल लेन निर्माणाधीन है, तथा 16 कि.मी. लम्बाई में सिंगल लेन का निर्माण किया जाना है। इसके साथ ही रोड का 20 किमी भाग चारधाम सड़क मार्ग के अन्तर्गत निर्माणाधीन है। प्रस्तावित मार्ग में 4 सेतुओं का निर्माण भी किया जायेगा। लोनिवि के अभियन्ताओं द्वारा बताया गया कि प्रस्तावित कार्य हेतु प्रथम चरण की लागत रूपये 8.81 करोड़ तथा द्वितीय चरण की लागत रूपये 326.14 करोड़, कुल रूपये 334.95 करोड़ का आंगणन तैयार किया गया है।
बैठक में मुख्य सचिव ने रिंग रोड को दो लेन सड़क मार्ग के रूप में निर्मित किये जाने हेतु तत्काल भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही तथा वन भूमि हस्तांतरण एवं अन्य कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये तथा प्रमुख अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग को तत्काल निरीक्षण कर दो लेन सड़क मार्ग का प्रस्ताव आंगणन सहित यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर सचिव सुश्री सोनिका, श्री अतुल कुमार गुप्ता, संयुक्त सचिव श्री कृष्ण सिंह, अनु सचिव श्री दिनेश कुमार पुनेठा, मुख्य अभियन्ता (मुख्यालय) लोक निर्माण विभाग श्री अयाज अहमद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button