खेल

पीवी सिंधू 83वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में सेमीफाइनल पहुंची

शीर्ष वरीयता प्राप्त और दो बार चैंपियन रह चुकी पीवी सिंधू ने यहां खेली जा रही 83वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए गुरुवार को एक ही दिन में दो मुकाबले जीतकर महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बना ली।

ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता सिंधू ने प्री क्वार्टरफाइनल में नागपुर की मालविका बंसोड़ को 21-11, 21-13 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया और फिर क्वार्टरफाइनल में रिया मुखर्जी को 21-16, 21-7 से पस्त कर दिया। सिंधू गत वर्ष इस चैंपियनशिप में उपविजेता रहीं थीं।

एशियन जूनियर चैंपियन और 2017 में यहां उपविजेता रहे लक्ष्य सेन ने अपना अभियान बरकरार रखते हुए अंसल यादव को मात्र 20 मिनट में 21-11,21-8 से पीटकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली, जहां अब उनके सामने आर्यमन टंडन की चुनौती होगी।

टंडन भाग्य के भरोसे अंतिम आठ में पहुंच गए। टंडन शीर्ष वरीयता प्राप्त समीर वर्मा के खिलाफ 40 मिनट में 16-21 से पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में 8-1 से आगे थे कि तभी समीर मैच से रिटायर हो गए।

Related Articles

Back to top button