खेल

एनसीए के मुखिया बनने को तैयार राहुल द्रविड़

भारत के पूर्व कप्तान और इंडिया-ए तथा अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ का राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का मुखिया बनने का रास्ता साफ हो गया है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, द्रविड़ जल्दी ही एनसीए के हेड ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन बना दिए जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का लक्ष्य एनसीए को भारत के हाई परफॉर्मेस सेंटर में तब्दील करने का है।

द्रविड़ कितने साल तक यहां रहेंगे इस पर अभी चीजें साफी नहीं हुई हैं, लेकिन वेबसाइट की रिपोर्ट की मानें तो यह करार लंबा होगा। ऐसी भी खबरें हैं कि एनसीए से जुड़ने के बाद भी द्रविड़ इंडिया-ए और अंडर-19 टीम से जुड़े रहेंगे।

एनसीए में रहकर द्रविड़ सभी आयु समूह और पुरुष ए टीम के कोचिंग डेवलपमेंट प्रोग्राम तैयार करेंगे। वह महिला क्रिकेट को लेकर भी रणनीति तैयार करेंगे। द्रविड़ फीजियोथेरेपिस्ट के अलावा स्ट्रैंग्थ एवं कंडीशनिंग प्रशिक्षकों के लिए भी प्रोग्राम तैयार करेंगे।

द्रविड़ 2015 से इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के कोच हैं। उनके कोच रहते ही अंडर-19 टीम लगातार दो बार फाइनल में पहुंची जिसमें से एक बार 2018 में वह न्यूजीलैंड में खेले गए विश्व कप खिताब जीतने में सफल रही। उस टीम का हिस्सा पृथ्वी शॉ इस समय भारत की टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हैं।

द्रविड़ ने कई ऐसे खिलाड़ियों को निखारा है जो इस समय भारत की सीनियर टीम का हिस्सा हैं इनमें कुलदीप यादव, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत जैसे नाम हैं। उन्हीं की तैयार की गई पौध इस समय सीनियर टीम के दरवाजे पर शोर मचा रही हैं।

Related Articles

Back to top button