उत्तराखंड समाचार

एयर इंडिया के चैयरमेन से देहरादून से बंगलुरू, हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू करने का अनुरोध करते हुएः सीएम

देहरादून: देहरादून से बंगलुरू और हैदराबाद के लिए एयर इंडिया की हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एयर इंडिया के चैयरमेन से देहरादून से बंगलुरू, हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू करने का अनुरोध किया था। यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के नागरिक उड्डयन सलाहकार कैप्टन दीप श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून-बैंगलोर-हैदराबाद के बीच हवाई सेवा दिनांक 15 जुलाई से प्रारम्भ हो जाएगी। हैदराबाद से देहरादून, देहरादून से बंगलुरू और बंगलुरू से हैदराबाद के लिए अनुमति दी गई है।
बताया गया कि ये सेवाएं सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को संचालित होंगी। हैदराबाद से प्रस्थान का समय पूर्वाह्न 7ः00 बजे और देहरादून में आगमन का समय पूर्वाह्न 9ः15 बजे है। इसी प्रकार देहरादून से पूर्वाह्न 10ः15 बजे प्रस्थान कर फ्लाईट बंगलुरू अपराह्न 12ः45 बजे पहुंचेगी। यहां से अपराह्न 2ः00 बजे प्रस्थान कर फ्लाईट अपराह्न 3ः00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button