उत्तर प्रदेश

उ0प्र0 असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकरण एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुएः सीएम

लखनऊउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकरण एवं योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने श्रमिक कल्याण योजनाओं के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कर जनजागरूकता का अभियान चलाकर अधिक से अधिक श्रमिकों को इन योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कृषि, राजस्व, नगर विकास, ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज जैसे विभिन्न विभाग अन्तर्विभागीय समन्वय के माध्यम से पंजीकृत श्रमिकों के कल्याण कार्याें को आगे बढ़ायें।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा के लिए 02 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा 05 लाख रुपए तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन श्री सुरेश चन्द्रा, अपर मुख्य सचिव वित्त श्रीमती एस0 राधा चैहान, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button