उत्तर प्रदेश

ग्रेटर नोएडा में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत, 62 के शख्स ने तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत हुई है. नोएडा के सेक्टर 66 में रहने वाले एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. कोरोना मरीज ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल में भर्ती था. मरने वाले शख्स की उम्र 62 साल बताई जा रही है.

इस कोरोना संक्रमित व्यक्ति को शुक्रवार रात ही ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था जहां रात में ही करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई.

इससे पहले, नोएडा में कोरोना से पहली मौत का मामला शुक्रवार को सामने आया था, जहां राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल में 60 साल के एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया था.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार पांव पसारता जा रहा है. तमाम जतन के बावजूद संक्रमण बढ़ता जा रहा है. यह अब तक 68 जिलों को चपेट में ले चुका है. शुक्रवार तक यूपी में 155 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और इससे अब तक 66 लोगों मौत हो गई है. राज्य में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3214 पहुंच गया है.

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 706, लखनऊ में 247, गाजियाबाद में 126, नोएडा में 211, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 294, पीलीभीत में 4, मुरादाबाद में 120, वाराणसी में 78, शामली में 29, जौनपुर में 9, बागपत में 21, मेरठ में 196, बरेली में 11, बुलंदशहर में 61, बस्ती में 35, हापुड़ में 54, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 9, फिरोजाबाद में 184, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 12, सहारनपुर में 203, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 18, महराजगंज में 7, हाथरस में 9, मिर्जापुर में 4, रायबरेली में 47, औरैया में 13, बाराबंकी में 2, कौशांबी में 2, बिजनौर में 33, सीतापुर में 22, प्रयागराज में 18, मथुरा में 47, बदायूं में 17, रामपुर में 28 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. Source Aajtak

Related Articles

Back to top button