खेल

शहीदों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएंगे सहवाग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने शनिवार को कहा है कि वह पुलवामा हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआईपीएफ) के जवानों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएंगे। गत 14 फरवरी को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए सहवाग ने ट्वीट कर कहा, ”हम कितना भी करें यह कम होगा, लेकिन मैं शहीद बच्चों की पूरी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए तैयार हूं। गौरतलब है कि शुक्रवार को सहवाग ने ट्वीट कर इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने कहा था, ”सीआरपीएफ जवानों पर कायरतापूर्ण हमले की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। नि:शब्द हूं, इस दर्द को बयां करने के लिए शब्द नहीं है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को धमकी भरे अंदाज में कहा था ”सुधर जाओ वरना सुधार देंगे।

Related Articles

Back to top button