देश-विदेश

नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी 1956 वोटों से जीते, अंतिम राउंड में ममता बनर्जी को हराया

पश्चिमी बंगाल की हाई प्रोफाइल नंदीग्राम विधानसभा सीट का चुनाव घोषित हो गया है। चुनाव आयोग ने देर रात 11 बजे परिणाम का ऐलान किया है। कड़े मुकाबले में नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी 1956 वोटों से जीत गए हैं। शुभेंदू ने अंतिम राउंड में बढ़त हासिल कर ममता बनर्जी को हराया है। शुभेंदू को 109673 वोट मिले, जबकि ममता बनर्जी को 107937 मत प्राप्त हुए हैं।

आखिरी राउंड में ममता दीदी को हराया

शुभेंदू अधिकारी ने आखिरी राउंड में ममता दीदी को हराया है। आंकड़ों के मुताबिक 16वें राउंड तक ममता बनर्जी करीब 800 वोटों से आगे चल रहीं थी। इसके बाद आखिरी 17वें राउंड में शुभेंदू को ममता बनर्जी के मुकाबले 2560 वोट अधिक मिले। जिसके दम पर शुभेंदू ने ममता बनर्जी को परास्त कर दिया।

हर चरण के साथ कड़ी होती गई टक्कर

शुभेंदू अधिकारी और ममता बनर्जी के बीच जैसे-जैसे वोटों के राउंड की गिनती बढ़ती गई, वैसे-वैसे मुकाबला कांटे का होता चला गया। आंकड़ों के मुताबिक ममता बनर्जी से शुभेंदू अधिकारी 12वें राउंड तक पांच हजार वोटों से आगे चल रहे थे। लेकिन 13वें राउंड से ममता बनर्जी ने बढ़त बनाना शुरू कर दिया। 15वें राउंड तक ममता बनर्जी करीब 4 हजार वोटों से आगे चल रही थीं। लेकिन 16वें और 17वें राउंड में कम वोट मिलने से ममता हार गईं। अंतिम दो राउंड में शुभेंदू को करीब 15 हजार वोट मिले जबकि ममता बनर्जी को सिर्फ 9 हजार वोट मिले।  हरिभूमि

Related Articles

Back to top button