उत्तराखंड समाचार

सोशल मीडिया सेंटर, टीएचडीसी ने किया ‘जरनी ऑफ हाइड्रो सेक्टर एण्ड इट्स कान्ट्रब्यूशन इन मेकिंग इंडिया एनर्जी सर्प्लस’ विषय पर एक वेबिनार का आयोजन

ऋषिकेश: सोशल मीडिया सेंटर, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल­) ने ‘जरनी ऑफ हाइड्रो सेक्टर एण्ड इट्स कान्ट्रब्यूशन इन मेकिंग इंडिया एनर्जी सर्प्लस’ विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया | यह वेबिनार भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने और साथ ही देश की प्रगति, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया |

टीएचडीसी की और से श्री पी. के. अग्रवाल , कार्यपालक निदेशक (तकनीकी), श्री आर. एन. सिंह, कार्यपालक निदेशक (वीपीएचईपी) एवं श्री एल. पी. जोशी, महाप्रबंधक (ईएम- डिजाइन) और श्री अमिताभ त्रिपाठी, वरिष्ठ कार्यपालक निदेशक (वाप्कोस लिमिटेड), श्री वी. आर. श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (सिविल), कॉरपोरेट प्लानिंग, एनएचपीसी लिमिटेड, श्री अभिषेक अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक & प्रमुख (आईटी), ईईएसएल एवं श्री योगेश कुमार, अधीक्षक अभियंता & नोडल अधिकारी, यूपीपीसीएल वेबिनार के मुख्य वक्ता रहे । वक्ताओं ने राष्ट्र के विकास में जल विद्युत की प्रमुख भूमिका, मुद्दों, अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा की। पैनल ने जलविद्युत क्षेत्र में प्रतिभागियों के साथ अपने व्यापक अनुभवों पर चर्चा की और उन्हें साझा किया। श्री गौरव कुमार, सोशल मीडिया अधिकारी, टीएचडीसीआईएल ने सत्र का संचालन किया। 150 प्रतिभागी वर्चुअल इवेंट में शामिल हुए |

Related Articles

Back to top button