देश-विदेशमनोरंजन

तीन लाख लोगों को नौकरी देंगे सोनू सूद, अच्छे वेतन के साथ मिलेगा PF, ESI, जन्मदिन के मौके पर दिया ये खास तोहफा

मुंबई: कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के लिए मरीहा बने सोनू सूद का आज जन्मदिन है। सोनू आज अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। जब से कोरोना संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन लगा है, जब से सोनू सूद प्रवासियों की मदद कर रहे हैं। वहीं, जन्मदिन के खास मौके पर सोनू ने लोगों का दिल जीतने वाला काम किया है। इस पहल को लेकर पूरे देश में सोनू सूद की तारीफ हो रही है।

दरअसल जन्मदिन के मौके पर सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को रोजागार देने का वादा किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरे प्रवासी भाईयों के लिए http://PravasiRojgar.com का तीन लाख नौकरियों के लिए मेरा करार। यह सभी अच्छे वेतन, पीएफ, ईएसआई और अन्य लाभ प्रदान करते हैं।’ इसके साथ ही सोनू सूद ने अपने ट्वीट में #AbIndiaBanegaKamyaab के जरिए उन सभी कंपनियों का जिक्र किया जिसके जरिए वह लोगों को रोजगार देंगे।

बता दें कि सोनू सूद ने 3 लाख प्रवासियों को रोजगार देने का ऐलान किया है। प्रवासी मजदूरों को रोजागर का एलान करने पर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। गौरतलब है कि असम और बिहार में कोरोना वायरस के साथ बाढ़ के कहर ने कई लोगों को बेरोजगार कर दिया है। इन सभी की सोनू सूद हर तरीके से मदद करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

आपको बता दें सोनू सूद लोगों की हर तरह से मदद करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने आंध्र प्रदेश के एक किसान परिवार की नया ट्रैक्टर तोहफे में देकर मदद की। इसके अलावा उन्होंने लॉकडाउन में नौकरी गवां चुकीं इंजीनियर युवती को सब्जी बेचता देख मदद का हाथ बढ़ाया। इसके अलावा वह अन्य तरीके से भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button