देश-विदेश

शेयर बाजार: सेंसेक्स 450 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट

देश के शेयर बाजार में सोमवार को आरंभिक कारोबार के दौरान बिकवाली का भारी दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 450 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार चल रहा था। देश में कोरोना के केस बढ़ने से शेयर बाजार सहमा हुआ था।

सेंसेक्स सुबह 9.23 बजे बीते सत्र से 405.61 अंकों यानी 0.81 फीसदी की कमजोरी के साथ 49,624.22 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी बीते सत्र से 119 अंकों यानी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 14,748.35 पर बना हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से महज 8.92 अंकों की कमजोरी के साथ 50,020.91 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,545.93 तक लुढ़का जबकि इस दौरान सेंसेक्स का उपरी स्तर 50,028.67 रहा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 29.65 अंक फिसलकर 14,837.70 पर खुला और 14,736.60 तक फिसला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का उपरी स्तर 14,849.85 रहा।

अमेरिका में बीते सप्ताह आए रोजगार के अच्छे आंकड़ों के बाद वैश्विक बाजार में तेजी के रुझान के संकेत मिलने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी बनी हुई थी। जानकार बताते हैं कि वैश्विक संकेत सकारात्मक होने के बावजूद देश में कोरोना के गहराते कहर के चलते निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। लिहाजा, घरेलू शेयर बाजार में सत्र के आरंभ में कारोबारी रुझान कमजोर बना हुआ था।

Related Articles

Back to top button