देश-विदेश

परीक्षा में चाहिए 100% सफलता तो इन छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान

सालभर की मेहनत मात्र तीन घंटों में परखी जाएगी, क्योंकि बोर्ड के मुख्य विषयों की परीक्षाएं मार्च के शुरुआत से ही प्रारंभ हो जाएगी। यदि आप भी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो कुछ खास बातों का जरूर ध्यान रखें।

कुछ छोटी-छोटी बातें आपको अधिक माक्र्स लाने में मदद कर सकती हैं। परीक्षा के दौरान टेंशन न लें। स्ट्रेस लेने से घबराहट बढ़ती है और सेहत पर असर होता है। हैल्दी फूड खाएं। इस दौरान गर्मी का असर धीरे-धीरे बढऩे लगता है। मौसम का प्रभाव आपकी सेहत पर ना पड़े, इसका भी विशेष ध्यान रखना जरूरी है।

परीक्षा केंद्र समय से आधा घंटा पहले पहुंचे। खास तौर पर पहले दिन जल्दी जाएं, क्योंकि आपको रोल नंबर ढूंढने होंगे। एडमिट कार्ड सहित अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट भी साथ रखें। स्टेशनरी का सामान लेकर जाएं।

प्रश्नपत्र सॉल्व करने से पहले प्लानिंग
– तीन घंटे को इस तरह डिवाइड करें, जिससे आपका पूरा सेक्शन कवर हो पाए। कुछ समय लास्ट के लिए बचाएं, जिससे पूरी आंसर शीट को दोबारा चेक कर सकें।
– हैंड राइटिंग पर विशेष ध्यान दें।
– जो सवाल अधिक माक्र्स का है, उसे पहले सॉल्व करें।
– जिसका आंसर आपको अच्छे से आता है, उसे भी पहले हल करें।
– मुख्य बिंदुओं को ब्लैक पेन से अंडरलाइन करें।
– मैथ का पेपर सॉल्व करते समय सूत्रों का यथासंभव प्रयोग करें।
– साइंस में अधिक माक्र्स के सवालों के साथ जाना जहां जरूरी हो, वहां डायग्राम बनाएं।

Related Articles

Back to top button