उत्तराखंड समाचार

द पाॅली किड्स डीएल रोड शाखा ने मनाया वार्षिक खेल दिवस

देहरादून: द पॉली किड्स स्कूल डी.एल. रोड शाखा ने बड़े उत्साह के साथ मनाया अपना वार्षिक खेल दिवस। वार्षिक खेल दिवस के अवसर पर नन्हें बच्चों ने विभिन्न प्रकार की रेस और ड्रिल में उत्साहपूर्वक भाग लेकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। शुक्रवार को वार्षिक खेल दिवस का शुभारंभ द पॉली किड्स के निदेशक राजेश गुजराल ने उत्साह के प्रतीक लाल गुब्बारे हवा में छोड़ कर किया।

मुख्यअतिथि राजेश गुजराल ने बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ ही शारीरिक विकास के लिए खेलों को आवश्यक बताया। इस अवसर पर बच्चों ने नये ढंग की जेली फिश रेस, वैलेंटाइन रेस, स्प्रिंग रेस व फिल द बॉटल रेस में भाग लेकर अभिभावकों का खूब मनोरंजन किया। बच्चों ने अपने साथ स्कूल की अध्यापिकाओं को लेमन रेस में सम्मिलित कर माहौल को और भी आनंदमय बना दिया। बेहतर प्रदर्शन के लिए रुबानी, दिव्यांश, आरव मेहरा, एश्वर्या, अक्षत, जहान्वी, सिम्मी, अर्पिता व यश को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर मुकेश गुजराल, रितु गुजराल, तरुणा गुजराल सहित स्कूल स्टाफ से प्रिन्सिपल संगीता मल्होत्रा व रश्मि शाह, नेहा मैठाणी, निधि नागपाल, मालवी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button