उत्तर प्रदेश

प्रदेश में उर्वरक एवं कृषि रक्षा रसायन की कहीं कोई कमी नहीं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में कृषि विभाग किसानों की आय दोगुनी किये जाने की दिशा में निरन्तर प्रयासरत है। कृषि विभाग द्वारा किसानों की उपज में वृद्धि के दृष्टिगत वर्ष 2020-21 के खरीफ 2020 में 37.23 लाख मी0टन लक्ष्य के सापेक्ष माह अगस्त 2020 तक 47.93 लाख मी०टन उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए 35.42 लाख मी0टन उर्वरकों का वितरण कराया जा चुका है। प्रदेश में उर्वरक एवं कृषि रक्षा रसायन की कहीं कोई कमी नहीं है।
कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2019-20 में कुल 84.36 लाख मी0टन (खरीफ में 33.58 मी0टन एवं रबी में 50.78 मी0टन) उर्वरकों का वितरण कराया गया। वर्ष 2017-18 में कुल 70.00 लाख मी0टन (खरीफ में 26.96 मी0टन एवं रबी में 43.04 मी0टन) का वितरण किया गया। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2018-19 में कुल 73.26 लाख मी०टन (खरीफ में 28.06 मी0टन एवं रबी में 45.20 मी0टन) उर्वरकों का वितरण किया गया। इस प्रकार अब तक कुल 263.04 लाख मी0टन उर्वरकों का वितरण कराया गया है।
इसी प्रकार कृषि उपज की सुरक्षा के दृष्टिगत कृषि रक्षा रसायन का वितरण सुनिश्चित कराया गया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 के खरीफ 2020 में कुल 9260 मी0टन/किली0 लक्ष्य के सापेक्ष 9706.43 मी0टन/किली0 कृषि रक्षा रसायन की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए माह अगस्त 2020 तक 5904.59 मी0टन/किली० रसायनों का वितरण कराया गया। वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल 15878 मी0टन/किली0 (खरीफ में 5785 मी0टन/किली एवं रबी में 10093 मी0टन/किली0) का वितरण कराया गया।
इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2018-19 में कुल 16650 मी०टन/किली० (खरीफ में 9139 मी0टन/किली एवं रबी में 7511 मी0टन/किली0) का वितरण किया गया। वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल 17791 मी०टन/किली0 (खरीफ में 7610 मी०टन/किली० एवं रबी में 10181 मी0टन/किली0) का वितरण किया गया। इस प्रकार अद्यतन तक कुल 5622359 मी0टन0/किली० कृषि रक्षा रसायनों का वितरण कराया गया।

Related Articles

Back to top button