खेल

टोक्यो ओलंपिक: जापान के लगभग 200 खिलाड़ियों को लगा कोरोना का टीका

ओलंपिक में भाग लेने वाले जापान के खिलाड़ियों का मंगलवार को कोराना वायरस के खिलाफ टीकाकरण शुरू किया गया। जापान की ओलंपिक समिति ने मंगलवार को बताया कि इस अभियान के पहले दिन प्रशिक्षण स्थलों पर लगभग 200 खिलाड़ियों को टीका लगाया गया। जापान में आम लोगों के लिए टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी है और लोगों के विरोध की आशंका के कारण अधिकारियों ने टीका लगवाने वाले खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया।

जापानी ओलंपिक समिति के अधिकारी मित्सुगी ओगाटा ने कहा कि युवा एथलीटों के टीकाकरण से बुजुर्गों और चिकित्साकर्मियों सहित सामान्य आबादी में इसका वितरण प्रभावित नहीं होगा। ओगाटा ने कहा, ‘खिलाड़ियों का टीकाकरण अभियान देश में चल रहे अभियान से अलग है।’ टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई से शुरू होगी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा है कि ओलंपिक में भाग लेने के लिए टीकाकरण की जरूरत नहीं है। आईओसी ने हालांकि सभी एथलीटों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया है।

Related Articles

Back to top button