उत्तराखंड समाचार

हिंदू हृदय सम्राट ब्रह्मलीन बालासाहेब ठाकरे जी की 9वी पुण्यतिथि शिव सेना मुख्यालय पर श्रद्धांजलि दीं गयी

देहरादून: बालासाहेब ठाकरे जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा 23 जनवरी 1926 को शिव सेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे जी का जन्म हुआ एंव आज के दिन 17 नवंबर 2012 को माँ भारती के इस सच्चे सपूत ने आख़री साँस ली। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के इस शेर को हिंदुस्तान में ही नहीं वरन विश्व ने भी उनका लोहा माना।

समाज के दबे कुचले मज़दूर मज़लूम एंव वंचित व्यक्तियों के लिए 19 जून 1966 को शिव सेना की स्थापना कीं। बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन वितरित किया गया। शिव सेना नेता पंकज तायल ने कहा कि पूरा देश आज बालासाहेब को याद कर रहा है, और सभी शिवसैनिको की आँखे नम है। आज जरूरतमंदो की मदद ही बालासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर शिव सेना नेता विकास मल्होत्रा, जितेंद्र निर्वाल, वासु परविंदा, निधि गुप्ता, कविता आहूजा, संजय अरोरा, हर्षित, राम अवतार गुप्ता, फ़रीद खान आदि उपस्तिथ रहे।

Related Articles

Back to top button