खेल

दिग्गज रोजर फेडरर का कमाल, जीता 100वां सिंगल्स खिताब

रोजर फेडरर ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप का ख़िताब जीतकर एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। उन्होंने यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर अपने करियर का 100वां एकल खिताब जीता।

फेडरर ने फाइनल में 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की। वह जिमी कोनर्स के बाद 100 एकल खिताब जीतने वाले दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। कोनर्स ने 109 खिताब जीते थे।

फेडरर के 100 खिताब ऐसे-

20 ग्रैंड स्लैम खिताब

6 एटीपी फाइनल्स

27 एटीपी मास्टर्स 1000

24 एटीपी 500

23 एटीपी 250

मार्टिना नवरातिलोवा के नाम पर सर्वाधिक खिताब जीतने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने करियर में महिला एकल में 167 खिताब जीते थे।

स्विट्जरलैंड के स्टार फेडरर ने क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से मात देकर दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर किया था।

Related Articles

Back to top button