देश-विदेश

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि वह सरलता, मानवता और विवेक का प्रतीक थे। श्री नायडू ने शुक्रवार को एक ट््वीट में कहा कि उन्होंने पूरे जीवन में महात्मा गांधी के सिद्धांत साधारण जीवन उच्च विचार का आचरण किया।

श्री नायडू ने कहा, जय जवान, जय किसान.. राष्ट्र निर्माण में भारत की युवा शक्ति का आह्वाहन करने वाले, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती पर उनकी पुण्य स्मृति को सादर प्रणाम। आपने आजन्म ‘सादा जीवन, उच्च विचार’ के गांधीवादी जीवन मंत्र का निष्ठापूर्वक पालन किया।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि शास्त्री जी ने संकट के समय में राष्ट्र का नेतृत्व किया और असाधारण उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके ‘जय जवान जय किसान’ के नारे ने देशभर में भीतरी और बाहरी संकट से लड़ने का संचार पैदा किया।

Related Articles

Back to top button