खेल

टी20 में बल्लेबाजी देखने आते हैं दर्शक: तबरेज शम्सी

दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी का मानना है कि टी20 बल्लेबाजों का प्रारूप है जिसमें उनके जैसे गेंदबाज मैदान में आये दर्शकों का मजा ही खराब कर देते हैं। मेरा मतलब है कि यह टी20 श्रृंखला है इसलिये लोग निश्चित रूप से यहां बल्लेबाजों को चौके और छक्के लगाते हुए देखना चाहते हैं। टी20 ऐसा ही क्रिकेट प्रारूप है। लोग मैदान में आपको मेडन ओवर फेंकते हुए देखने के लिये नहीं हैं। कलाई के इस स्पिनर ने भारत के खिलाफ मोहाली में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिए।

शम्सी ने दक्षिण अफ्रीका के लिये 17 एकदिवसीय और 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इससे बल्लेबाजों पर और दबाव आता है कि वे मैदान में जाकर वही करें जिसे लोग देखना चाहते हैं। इसलिये बतौर गेंदबाज हम सिर्फ दर्शकों का मजा किरकिरा करने के लिये ही हैं और साथ ही यह तय करने के लिये भी कि हम अपनी योजना का कार्यान्वयन अच्छी तरह कर सकें।भारत के साथ तीसरा और अंतिम टी20 रविवार को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा। शम्सी ने कहा कि चिन्नास्वामी छोटा स्टेडियम है और मेरा मतलब है कि यह टी20 श्रृंखला है इसलिये लोग निश्चित रूप से यहां बल्लेबाजों को चौके और छक्के हिट करते हुए देखने के लिये पहुंचेंगे।

Related Articles

Back to top button