खेल

विराट कोहली ने कहा- बस धोनी की तरह वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं

मौजूदा दौर में विराट कोहली को सबसे सफल कप्तान कहा जाए तो गलत नहीं होगा. टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे या फिर टी20 क्रिकेट विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. हालांकि विराट कोहली अबतक कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सके हैं. वो चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जीतने से चूके और उसके बाद वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में भी वो हारकर बाहर हो गए. अब विराट कोहली की नजर अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है, जिसे विराट कोहली जीतना चाहते हैं.

कोहली का विराट सपनावर्ल्ड कप हो अपना!
विराट कोहली ने आईसीसी से बातचीत करते हुए कहा- ‘भारत ने 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप को जीता था, उस वक्त टी20 फॉर्मेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. तब से टी20 क्रिकेट काफी बदल गया है. ये मेरे लिए सम्मान की बात होगी कि मैं टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाला दूसरा कप्तान बनूं, उम्मीद है कि मैं तीसरा कप्तान बनूं क्योंकि उससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20I World Cup) खेलेगी.’

टी20 वर्ल्ड कप वैसे तो 2 साल के बाद होता है लेकिन इस बार ये टूर्नामेंट 4 साल बाद हो रहा है. टूर्नामेंट 18 अक्टूबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया में होगा. विराट कोहली को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को फैंस का जबर्दस्त समर्थन मिलेगा. विराट कोहली ने कहा, ‘हम जब भी ऑस्ट्रेलिया में खेलते हैं हमें बहुत अच्छा समर्थन मिलता है. पूरा स्टेडियम नीली जर्सी से भरा होता है. मुझे उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप में और ज्यादा फैंस आएंगे.’

टी20 वर्ल्ड कप पर नजर
विराट कोहली ने कहा कि टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप पर नजर है. विराट कोहली ने कहा, ‘हमारा टी20 वर्ल्ड कप पर पूरा ध्यान है. अगले 12 महीनों में हमें सही टीम बनानी होगी. हमारे खिलाड़ी उत्साहित हैं और वो टी20 वर्ल्ड कप की टीम में रहना चाहते हैं.’

Related Articles

Back to top button