खेल

महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप: हारी बाजी जीतकर जु वेंजून नें की वापसी – स्कोर फिर हुआ बराबर

ब्लादिवोस्टोक ,रूस ( निकलेश जैन ) में आज फीडे विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप अब बेहद रोमांचक होता जा रहा है आज हुए मुक़ाबले में बेहद नाटकीय मुक़ाबले में जीत के करीब जाकर भी रूस की 21 वर्षीय खिलाड़ी आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना खेल पर नियंत्रण खो बैठी और मौके का फायदा उठा कर चीन की मौजूदा विश्व चैम्पियन जु वेंजून नें जीत दर्ज करते हुए स्कोर एक बार फिर बराबर पर ला दिया और अब नौ राउंड के बाद दोनों खिलाड़ी 4.5-4.5 अंको पर पहुँच गयी है।

आज हुए मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेल रही वेंजून नें रेटी ओपनिंग से खेल की शुरुआत की पर उनके खुद के राजा को ज्यादा समय तक केंद्र में रखना गलत निर्णय साबित हुआ और किलेबंदी के बाद उनके राजा के उपर गोरयाचकिना नें लगातार आक्रमण करते हुए खेल को लगभग जीत लिया था, 27 वी चाल में एक आसान जीत से चूकने के बाद उन्होने लगातार गलतियाँ की और एंडगेम में वेंजून नें बेहतरीन खेल दिखाते हुए 62 चालों में खेल जीत लिया। अब सिर्फ तीन राउंड का खेल बाकी है और ऐसे में एक भी जीत बेहद निर्णायक हो सकती है। Source पंजाब केसरी

Related Articles

Back to top button