खेल
अंतिम लीग मैच में उधमसिंह नगर ने चमोली को हराया
देहरादून, : उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट स्टेट चैंपियनशिप के अंतिम लीग मैच में उधमसिंह नगर ने चमोली को शिकस्त दी।
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में चल रही प्रतियोगिता में मुकाबला ऊधमसिंह नगर व चमोली के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी चमोली की टीम ने 35.4 ओवर में 137 रन बनाए। टीम की ओर से ध्रुव 44, शौर्य नेगी 32 रन का योगदान दिया। जबकि, ऊधमसिंह नगर की ओर से प्रियांश ने तीन, प्रियांशु सिंह ने दो व मोहित, हर्षित ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऊधमसिंह नगर की टीम ने जतिन 58, प्रियांशु 54 के दम पर 16.2 ओवर में मुकाबला जीत लिया। चमोली की ओर से एकमात्र विकेट बंटी ने लिया।