देश-विदेश

आपसी विश्‍वास और सम्‍मान के आधार पर हमें साथ मिलकर विकास करना चाहिए : उपराष्‍ट्रपति

नई दिल्लीः उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि आपसी विश्‍वास और सम्‍मान के आधार पर हमें साथ मिलकर विकास करना चाहिए। वे आज हैदराबाद हाउस में आयोजित रात्रि भोज के दौरान ज़िम्बाब्वे के उपराष्ट्रपति, जनरल (अवकाश प्राप्‍त) डॉ. कॉन्स्टेंटिनो चिइवेगा, युगांडा के उपराष्ट्रपति श्री एडवर्ड किवानुका ससेकंडी, मालावी गणराज्य के उपराष्ट्रपति, डॉ. सैलॉस क्लाउस चिलीमा और बुरुंडी के महासचिव मेजर जनरल निधिशिमाय एवारीस्‍ते से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

उपराष्ट्रपति ने गणमान्य व्यक्तियों को पारंपरिक ‘अंगवस्त्रम’ प्रदान किया और उन्‍हें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारत में अतिथियों को भगवान के समान माना जाता है – अतिथि देवो भव। उन्होंने भारत और विभिन्न अफ्रीकी देशों के बीच बढ़ती दोस्ती और द्विपक्षीय संबंधों पर अपनी प्रसन्‍नता व्यक्त की।

गणमान्य अतिथियों ने शानदार आतिथ्य के लिए उपराष्ट्रपति को धन्यवाद दिया और उपराष्ट्रपति महोदय को अफ्रीकी देशों की यात्रा के लिए आमंत्रित किया।

Related Articles

Back to top button